Bigg Boss 16: साजिद और मेकर्स की मिलीभगत से हुआ कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या लिखा है कॉन्ट्रैक्ट में ?

Bigg Boss 16: साजिद और मेकर्स की मिलीभगत से हुआ कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या लिखा है कॉन्ट्रैक्ट में ?
साजिद खान

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आने वाले कंटेस्टेंट (Contestant) अक्सर विवादों में घिरे रहते है। हर सीजन की तरह ये सीजन भी शुरुआत से ही सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। जिसकी एक वजह फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) भी हैं। जब से साजिद खान की घर में एंट्री हुई है, उन्हें लगातार बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही हैं।

बिग बॉस के इस सीजन को  2 महीने पूरे हो चुके हैं। लेकिन साजिद अभी तक शो का हिस्सा बने हुए हैं। फैंस का कहना है कि जब भी साजिद खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं, तो उनके लिए टास्क इस तरह से बनाए जाते है, जिससे वह बच जाएं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि साजिद खान के नॉमिनेट होने पर वोटिंग लाइंस (Voting Lines) बंद कर दी जाती हैं, क्योंकि मेकर्स जानते हैं कि वोटिंग हुई तो सबसे कम वोट साजिद को मिलेंगे।

साथ ही मिली जानकारी के अनुसार साजिद खान का ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स के साथ जो कॉन्ट्रैक्ट (Contract) साइन किया है, उसके मुताबकि साजिद को 15 जनवरी 2023 तक घर में सेफ रहने की जानकारी दी है। यानी 15 जनवरी से पहले साजिद खान को कोई भी बिग बॉस के घर से बेघर नहीं कर सकता और इसके लिए मेकर्स भी अपनी पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।